मेरी दीर्घकालीन स्मृति

प्रत्येक बार 
वो भूल जाती है 
महत्वपूर्ण बातों को भी 
फिर विभेद करती है 
लघु कालीन स्मृति
 दीर्घकालीन की स्मृति में 
आइंस्टीन की भी 
लघु कालीन स्मृति नहीं थी 
और उसकी भी 
प्रत्येक बुद्धिमान की भांति
 दीर्घकालीन स्मृति है 
और मैं 
अपनी लघु कालीन स्मृति से 
मंत्रमुग्ध करता हूं 
लोगों को 
जिनका बायां मस्तिष्क
 कार्य ही नहीं करता 
उलझ जाता हूं मैं 
दाएं और बाएं मस्तिष्क में 
वह फिर से
 मेरी दीर्घकालीन स्मृति को 
चिढाती है 
प्रत्येक लघु काल में।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सोचा छाते ने

कागज के फूल