शिकायत चश्मे की
कई बार
मेरा चश्मा
मुझसे शिकायत करता है कि
मैं उसके माध्यम से
बाहर देख लेता हूं
पर चश्मे को
अपनी आंखों के माध्यम से
नहीं देखने देता
अपने अंदर
फिर चश्मा
खुद ही चुप हो जाता
यह सोच कर कि
जब व्यक्ति स्वयं
नहीं देखता
अपने अंदर
तो सुन भी कैसे पाता
शिकायत चश्मे की।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें