प्रत्येक बार वो भूल जाती है महत्वपूर्ण बातों को भी फिर विभेद करती है लघु कालीन स्मृति दीर्घकालीन की स्मृति में आइंस्टीन की भी लघु कालीन स्मृति नहीं थी और उसकी भी प्रत्येक बुद्धिमान की भांति दीर्घकालीन स्मृति है और मैं अपनी लघु कालीन स्मृति से मंत्रमुग्ध करता हूं लोगों को जिनका बायां मस्तिष्क कार्य ही नहीं करता उलझ जाता हूं मैं दाएं और बाएं मस्तिष्क में वह फिर से मेरी दीर्घकालीन स्मृति को चिढाती है प्रत्येक लघु काल में।
एक छाते में हम दोनों थे प्रेम की कसौटी पर पर दोनों भीग गए बारिश की बूंदो से मैंने सोचा सकारात्मकता से जैसे बूंदों ने हमें भिगोया हमारा प्रेम भी बूंदो से सिंचित रहेगा सदा पर क्या ऐसा बूंदो ने सोचा यह सोचा उस कम से कम छाते ने।
हर रोज वो बदल देता है मेरी मेज के फूलदान में रखे फूलों को रोज ताजे फूल लाता है और बाकी फूलों को हटाता है पर यह क्या कागज के फूल रख दिए उसने अब ना नए रखता है ना पुराने हटाता है बिल्कुल हमारे प्रेम की भांति पहले हम पुराने फूलों की भांति लड़ते थे नए फूलों की भांति मनाते थे अब बस साथ रहते हैं कागज के फूलों की भांति।
वाह सर बहुत खूब..
जवाब देंहटाएंपेड़ बढ़ता गया
प्रेम घटता गया